सीतापुर

UP में किसानों के लिए खुशखबरी, अब सब्सिडी के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

अब यूपी के किसानों को बीज की सब्सिडी के लिए नहीं करना होगा लम्बा इन्तजार। जिला कृषि अधिकारी ने नई व्यवस्था लागू की जानकारी दी और आने वाले समय में किसानों को अपनी पसंद के बीज भी खरीद सकेंगे।

सीतापुरJun 01, 2024 / 09:58 pm

Ritesh Singh

UP News

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें बीज की सब्सिडी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बीज खरीदते समय ही किसानों को अनुदान प्राप्त होगा। जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष खरीफ 2024 से शासन ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, किसान राजकीय बीज गोदामों से अपनी पसंद के बीज पीओएस मशीन के माध्यम से अनुदानित दर पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें
 

Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी: अंतिम चरण में गोरखपुर सीट पर सत्ता परिवर्तन संभव, काजल निषाद छिन सकती है चमक

इस नई व्यवस्था में, किसान को प्रति क्विंटल मूल्य के सापेक्ष अनुदान की धनराशि काटकर सिर्फ अपना अंश ही जमा करना पड़ेगा। खरीफ सीजन में धान का कुल आवंटन 865 क्विंटल है, जिसमें से 625.80 क्विंटल धान का बीज प्राप्त हो चुका है। किसान इन बीजों को विभिन्न राजकीय बीज गोदामों से प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें सिटी, गैपुरा, चील्ह, कछवां, पहाड़ी, लालगंज, हलिया, पटेहरा कला, राजगढ़, सीखड़, बरेवां, और जमालपुर शामिल हैं। इस पहल से किसानों को तुरंत लाभ मिलेगा और उन्हें बीज की खरीद में सहूलियत होगी, जिससे उनकी खेती और उत्पादन में सुधार होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sitapur / UP में किसानों के लिए खुशखबरी, अब सब्सिडी के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.