scriptनए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की टेंशन खत्म, अब केवल एक रुपये में मिलेगी ये सुविधा, आज ही ले लें | Election Commission authorized CSC for Voter ID Card Registration | Patrika News
सीतापुर

नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की टेंशन खत्म, अब केवल एक रुपये में मिलेगी ये सुविधा, आज ही ले लें

– अगर आपको भी बनवाना है वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), तो टेंशन हुई खत्म
– केवल 30 रुपये में बनवाईये वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card Application)
– एक रुपये में देखें ऑनलाइन (Online Voter ID Card), दो रुपये में फोटो होगी अपडेट

सीतापुरSep 19, 2019 / 01:53 pm

नितिन श्रीवास्तव

नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की टेंशन खत्म, अब केवल एक रुपये में मिलेगी ये सुविधा, आज ही ले लें

नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की टेंशन खत्म, अब केवल एक रुपये में मिलेगी ये सुविधा, आज ही ले लें

लखनऊ. मतदाताओं को अब अपने वोटर कार्ड (New Voter ID Card) के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नाम, उम्र या पते से संबंधित किसी भी तरह के संशोधन (Voter ID Card Correction) कराने के बाद मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर (Voter Common Service Center) (सीएससी) से वोटर कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें 30 रुपए का भुगतान करना होगा। रंगीन स्मार्ट पीवीसी वोटर कार्ड अगले महीने से सीएससी से मिलने शुरू हो जाएंगे। यह सुविधा नए वोटरों (New Voters) के लिए नहीं होगी। नए मतदाताओं को आयोग से ही वोटर कार्ड जारी होंगे।

अब नए कार्ड के लिये दिक्कत खत्म

इस सुविधा से वोटर कार्ड में संशोधन के बाद संशोधित वोटर आईडी (Online Voter ID Card) मिलने की दिक्कत समाप्त हो जाएगी। आयोग ने सीएससी को डुप्लीकेट आईडी (Duplicate Voter ID Card) जारी करने की इजाजत दे दी है। इस बाबत सीएससी और प्रदेश के सीईओ के बीच एमओयू (समझौता) हुआ है।

मिलेगी डुप्लीकेट वोटर आईडी

सीएससी के राज्य प्रमुख अतुलित राय ने बताया कि सर्विस सेंटर से डुप्लीकेट वोटर आईडी (Duplicate Voter ID Card) निकल सकेगी। इसके लिए फीस 25 रुपए और जीएसटी मिलाकर करीब 30 रुपए निर्धारित किए गए हैं। सीएससी से नए वोटरों का वोटर आईडी (New Voter ID Card) पहली बार नहीं निकलेगा। संशोधन के बाद या फोटो अपडेट कराने, गुम हो जाने पर ही डुप्लीकेट वोटर आईडी सीएससी से मिल जाएगा।
इस सुविधा के लिये बस देने होंगे एक रुपये

सीएससी से लोग फॉर्म 6,7,8 और 8A भी भर सकते हैं। वह वोटर लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं। इन सबके लिये आपको बस एक रुपये देने होंगे। लेकिन फोटो अपडेट कराने के लिये दो रुपये देने होंगे। सीएससी योजना भारत सरकार (CSC Scheme Government of India) के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (Digital India Program) के तहत मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है। सीएससी (CSC) से लोग आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana), किसान मानधन (Kisan Mandhan), प्रधानमंत्री श्रम योगी (Pradhanmantri Shram Yogi), प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना (Pradhanmantri Vyapari Mandhan Yojana), पैन (PAN Card), पॉसपोर्ट (Passport) के लिये आवेदन करते हैं।

Hindi News/ Sitapur / नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की टेंशन खत्म, अब केवल एक रुपये में मिलेगी ये सुविधा, आज ही ले लें

ट्रेंडिंग वीडियो