14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में डूबते-डूबते बच गए आठ ग्रामीण, देखें फोटो

बताया जाता है कि इस नाव पर सवार सभी 8 लोग नदी में डूबने लगे। नदी के पास मौजूद लोगों ने नाव पलटते देखा तो हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
sitapur news

घटना के बाद जिले के प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि ग्रामीणों की मदद से सभ्ीा आठ व्यक्तियों को बचा लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों की हिम्मद को सराहा।

sitapur news

बताया जाता है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ सीएम की जनसभा महज कुछ मीटर की दूरी पर ही चल रही थी और ऐसे में भी इमरजेंसी सेवा का न होना सिर्फ और सिर्फ लापरवाही का एक बड़ा नमूना है। दरअसल, नदी में डूबने के हादसे के वक्त वहां एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद नहीं थी, जो नदी में डूबे लोगों को बचा सकती।

sitapur news

नदी के पास मौजूद लोगों ने नाव पलटते देखा तो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना जैसे ही जनसभा स्थल पर लोगों को लगी, लोग नदी की ओर भागने लगे।

sitapur news

नदी में डूबते लोगों को नदी किनारे मौजूद लोगों ने बचाने का जिम्मा उठाया और कई लोग एक दूसरी नाव में सवार होकर डूब रहे लोगों के पास पहुंचे और बेहद सावधानी के साथ एक-एक कर डूब रहे सभी आठों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया।

sitapur news

अभी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 60 बच्चों की मौत की घटना को एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि बुधवार को सीएम योगी के दौरे के वक्त सीतापुर के रेउसा में हुआ यह हादसा एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी, लेकिन ग्रामीणों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया।