सीतापुर

अब खास दुकानों से किताबें खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

अब खास दुकानों से किताबें खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

सीतापुरApr 06, 2018 / 12:53 pm

Ruchi Sharma

सीतापुर. योगी सरकार के सख्त फरमान के बाद पहली बार अब यूपी का शिक्षा विभाग भी हरकत में आता नजर आ रहा है । दो दिन पूर्व कैबिनेट की बैठक में प्राइवेट कॉलेजों पर नकल लगाने के इरादे से लाया गया अध्यादेश अमल में आते ही शिक्षा विभाग के नए तेवर नजर आने लगे हैं अौर इसी क्रम में विभाग की तरफ से कॉलेजों को सीधे निर्देश जारी करते हुए किसी खास दुकानदार से अभिवावकों को किताबें न खरीदने का दबाव बनाने का आदेश जारी किया है ।
दरअसल निदेशालय से प्राप्त शैक्षिक कैलेंडर की प्रति शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। सीतापुर में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने निर्देश दिया है कि स्कूलों की समय सारणी तैयार कर शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाए । प्रयोगशालाओं को सुसज्जित कर छात्रों से प्रयोगात्मक कार्य कराएं । 10 वर्षों में देखा गया है कि कुछ विद्यालयों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक फीस वसूली की गई है । स्कूलों की ओर से पुस्तक एवं ड्रेस के लिए दुकानें भी आवंटित की गई हैं।
कई स्थानों पर स्ववित्त प्रोसित विद्यालय द्वारा वास्तविक नामांकन ना कर अवैध रूप से संचालित स्कूलों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का प्रवेश अपने विद्यालय में कराया गया है । निरीक्षण के समय छात्रों की संख्या अत्यधिक कम पाई गई ।
लिहाजा यह निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय में विद्यालय की धारण क्षमता और अनुमन्य अनुभाग के अनुसार यह वास्तविक नामांकन की जाएं और किसी भी अभिभावक को किसी खास दुकान से पुस्तकें एवं ड्रेस खरीदने के लिए बिल्कुल भी बाध्य नहीं किया जाए ।
जांच के उपयोग अगर ऐसी पुष्टि होती है तो विद्यालय प्रबंध तंत्र के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । स्कूलों के निर्देश प्रवेश प्रक्रिया को लेकर डीआईओएस ने दिए निर्देश कुछ स्कूलों ने निर्धारित शुल्क से अधिक युवा वसूली हुए ।

Hindi News / Sitapur / अब खास दुकानों से किताबें खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.