सीतापुर

सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा, श्रद्धा सागर ने सपा को दी करारी शिकस्त

सीतापुर में बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा सागर ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी अनीता राजवंशी को 34 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया है।

सीतापुरJul 04, 2021 / 12:00 pm

नितिन श्रीवास्तव

सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा, श्रद्धा सागर ने सपा को दी करारी शिकस्त

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। सीतापुर में बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा सागर ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी अनीता राजवंशी को 34 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया है। वहीं सपा प्रत्याशी अनीता राजवंशी को महज 22 वोटों को पाकर ही सहमत होना पड़ा है। इस पूरे चुनावी प्रकरण में एक जिला पंचायत सदस्य का वोट अमान्य पाया गया है इस प्रकार कुल सीतापुर में 79 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की है।

 

श्रद्धा सागर बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

गौरतलब है कि बीते दिनों सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में सीतापुर जिला पंचायत सदस्य के कुल 79 सीटो पर मतदान हुआ था। इस चुनाव में बीजेपी ने 27,समाजवादी पार्टी ने 13 और निर्दलीय 32 जिला पंचायत सदस्यों की जीत हुई थी वहीं बीएसपी और कांग्रेस से कोई उम्मीदवार मैदान में नही था। सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से श्रद्धा सागर,सपा से अनीता राजवंशी और दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सिंह रावत ,चंद्रप्रभा मैदान में थी। आज सुबह 11 से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में दोपहर 2 बजे तक सभी 79 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग करके बीजेपी से श्रद्धा सागर को अपना जिला पंचायत अध्यक्ष चुना हैं। डीएम ने विजयी प्रत्याशी को सर्टिफिकेट देकर विजयी घोषित कर दिया।

 

भाजपा नेता के परिवार में दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी

सीतापुर से भाजपा नेता शिव कुमार गुप्ता की बहू श्रद्धा सागर दूसरी बार अपने परिवार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज हुयी है। इससे पहले शिव कुमार गुप्ता के भाई की पत्नी मधु गुप्ता भी सपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर तकरीबन 2 साल पर काबिज रही है। इसी प्रकार इस बार भाजपा नेता शिव कुमा गुप्ता ने अपनी बहू श्रद्धा सागर को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया है।

 

यह भी पढ़ें

अभी इतने दिनों तक नहीं होगी बारिश, भीषण गर्मी तोड़ेगी कई और रिकॉर्ड, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Hindi News / Sitapur / सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा, श्रद्धा सागर ने सपा को दी करारी शिकस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.