सीतापुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इस बीच सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान ने कोरोना का टीका लगवाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सीतापुर जिला कारागार में 178 कैदियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आजम खान की बैरक में पहुंचे तो उन्होंने टीका लगवाने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें
निरहुआ का सपा पर बड़ा हमला, बोले संसद में अखिलेश को आजमगढ़ की नहीं आजम खान की होती है चिंता
इस मामले में जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा सभी बंदियों को कोरोना टीका लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। जेल में 178 बंदियों को टीका लगाया गया है। आजम खान के मामले में उन्होंने कहा कि हम इसे किसी पर थोप नहीं सकते। इस वैक्सीन की प्रक्रिया को जबरदस्ती नहीं किया जा सकता। उनकी (आजम खान) इच्छा नहीं रही होगी तो उन्होंने नहीं लगवाई। यह भी पढ़ें