शहर सहित जिले में गत गरुवार से बारिश नहीं हुई। पहाड़ों से बहकर आ रहे पानी से खाली पड़े जलाशयों में पानी की आवक जारी है। जिले में हुई मानसून बारिश के बाद नदी-नालों में पानी की आवक होने से जलाशयों के जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहीं शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत अणगौर बांध की भराव क्षमता 22.50 फीट है, जिसमें सोमवार सुबह तक 20.10 फीट पानी आ चुका हैं।