रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में शंकर पुत्र बाबू गमेती भील निवासी साड़ी, मांडवा जिला उदयपुर ने रोहिड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका बेटा लक्ष्मण (23) 7 जून को भावा पुत्र समीरा गमेती भील की बेटी की शादी में आया था। उसने आरोप लगाया कि इस दौरान बारात में मौजूद भारमा पुत्र सोमा, करण पुत्र सोमा और उनके बहनोई की उसके पुत्र से आपस में शराब के नशे में अनबन हो गई। उन लोगों ने मिलकर लक्ष्मण के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर घायल को इलाज के लिए पोसीना गुजरात ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस पर शव को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे और मोर्चरी में रखवा दिया।
इधर, वारदात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, माउंट आबू डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह वर्मा, स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़, रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।