यह भी पढ़ें
सैलानियों को आकर्षित कर रही माउंट आबू की वादियां, देशी-विदेशी टूरिस्ट उठा रहे लुत्फ
देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए सर्द मौसम का लुत्फ उठाया। सवेरे पहाड़ियों में घना कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे छंटता गया। लोगों ने उगते सूरज की धूप सेंकने का भी आनन्द लिया। सूर्योदय के समय छाए बादलों के बीच से उगते सूरज का मनमोहक दृश्य भी लोगों को आकर्षित करता रहा। दिन में आसमान के साफ रहने अच्छी धूप निकली। सुहावने मौसम के बीच सैलानियों ने दर्शनीय स्थलों का दीदार करते हुए फोटोग्राफी कर आबू भ्रमण को यादगार बनाया। बीते सप्ताह में बार-बार बदलते मौसमी मिजाज के चलते तापमापी के पारे में फेरबदल होने से मौसमी व्याधियों से सर्दी, बुखार, जुकाम, खांसी आदि व्याधियों का सामना करते नजर आए।