यह भी पढ़ें
RPL T-20: जैकलीन और कनिका मचाएंगी धमाल, फिर आमने-सामने भिड़ेंगी ये 2 टीमें
वहीं दोपहर में धुंध के नदारद होने व धूप निकलने पर ऐतिहासिक नक्की झील में नौकाविहार का आनंद लेकर पर्यटक फोटोग्राफी करते हुए आबू भ्रमण को यादगार बनाते देखे। सवेरे धुंध के बीच सैलानियों ने सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते अधिकतम तापमान 29.2 व न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह भी पढ़ें