कभी तेज, कभी हल्की बारिश के चलते सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 34.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज किये जाने से अब तक कुल 1570.84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि गत वर्ष इसी अवधि में 2501 मिलीमीटर दर्ज की जा चुकी थी। जिससे इस बार गत वर्ष की अपेक्षा 931 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। गत दस वर्षों के सफर में सबसे कम बारिश वर्ष 2018 में 750.2 मिलीमीटर व सबसे अधिक बारिश वर्ष 2017 में 3396 मिलीमीटर दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें
डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा: राजस्थान में यहां High Risk Zone, फॉगिंग भी फेल
तापमान में आई गिरावट
माउंट आबू में अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते तापमापी का पारा 22.4 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे हल्की धुंध के बीच हल्की बारिश में भीगते हुए पर्यटक खुश नजर आये। अचानक आए मौसम में बदलाव को लेकर सवेरे वाहन चालकों को वाहनों की लाईटें जलाकर ही वाहन ड्राईव करने पड़े। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग से लेकर गुरु शिखर तक सड़क के दोनों ओर जगह-जगह पहाड़ियों से बहते झरनों को देखकर सैलानी अभिभूत हुए। दिन में भी बादलों की गर्जना के साथ काले, घने बादलों का आवागमन बना रहा। रूक रूककर हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य के विभिन्न नजारों को निहारते हुए मौसम की ठंडक के बीच पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को कैमरे में कैद किया।