सिरोही

Sirohi News: माउंट आबू की हसीन वादियों में लग रहा पर्यटकों का जमावड़ा, नौका विहार का आनंद ले रहे सैलानी

Mount Abu: दीपावली के दूसरे दिन से करीब एक सप्ताह तक चलने वाले बंपर सीजन में माउंट की वादियां सैलानियों से गुलजार रहेगी।

सिरोहीOct 28, 2024 / 10:49 am

Alfiya Khan

file photo

माउंट आबू। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में दीपावली सीजन को लेकर अभी से रौनक नजर आने लगी हैं। देश-विदेश से सैर सपाटे के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। दीपावली के दूसरे दिन से करीब एक सप्ताह तक चलने वाले बंपर सीजन में माउंट की वादियां सैलानियों से गुलजार रहेगी।
सीजन में हजारों पर्यटकों के आने की उम्मीद में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी। पर्यटकों के आने सिलसिला वीकेंड से शुरू हो गया है। गत ढाई दिन में 2 हजार 265 छोटे-बड़े वाहनों के जरिए आए हजारों पर्यटकों ने माउंट आबू की वादियों को निहारने का आनंद लिया। जिसके तहत वाहन कर के रूप में पालिका को 3 लाख 8 हजार रुपए की शुद्ध राजस्व आय हुई।

पर्यटक वाहनों की आवक जारी

वाहन कर नाका सूत्रों के अनुसार पालिका कोष में शुक्रवार को 669 छोटे-बड़े वाहनों से 92 हजार 600, शनिवार को 973 वाहनों से एक लाख 28 हजार 900 व रविवार अपराह्न चार बजे तक 623 वाहनों से 86 हजार 500 रुपए वाहन कर के रूप में जमा हुए।
यानी ढाई दिन में कुल 2 हजार 265 छोटे-बड़े वाहनों से वाहन कर के रूप में 3 लाख 8 हजार रुपये की शुद्ध राजस्व आय हुई। पर्यटक वाहनों की आवक लगातार जारी है। सैलानियों के आने से बाजारों में रौनक रही। व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों में भी हर्ष का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें

माउंट आबू की हसीन वादियों में उमड़े सैलानी, सवेरे-शाम बढ़ी ठंड

नौका विहार का आनंद ले रहे सैलानी

पर्यटन स्थल माउंट आबू में दिवाली बंपर सीजन को लेकर विशेष रौनक रहती है। यहां आने वाले देश-विदेश के सैलानी दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने के साथ-साथ नक्की झील में नौका विहार का भी आनंद लेते हैं। पर्यटकों ने सुहाने मौसम के बीच नक्की झील में बोटिंग करते हुए वादियों के मनभावन दृश्यों को कैमरे में कैद किया।

दिवाली सीजन को लेकर व्यवसाइयों में उत्साह

इस बार माउंट आबू में दिवाली बंपर सीजन अच्छा रहने की उम्मीद हैं। इसको लेकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। दिवाली सीजन में भारी तादात में सैलानियों के आने की संभावना को देखते हुए व्यवसाइयों ने प्रतिष्ठानों, होटलों आदि की साफ-सफाई कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मिठाइयों के प्रतिष्ठान संचालकों ने भी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की तैयारी कर ली है।

प्राकृतिक सौंदर्य मन में अमिट छाप छोड़ता है

हर वर्ष हम परिवार सहित दिवाली से तीन-चार दिन पूर्व ही माउंट आबू आ जाते हैैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मन में अमिट छाप छोड़ता है, जो हर वर्ष हमें आने के लिए बाध्य कर देता है। दर्शनीयस्थलों का भ्रमण करने के अतिरिक्त यहां की प्रकृति में विशेष प्रकार की ऊर्जा महसूस होती है। सवेरे का वातावरण तन, मन को ऊर्जा से भरपूर कर देता है।
दिनेश पटेल, पर्यटक, सूरत
यह भी पढ़ें

त्योहारी सीजन में ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट, जानें रेलवे की ये खास सुविधा; हर यात्री को मिलेगा फायदा!

Hindi News / Sirohi / Sirohi News: माउंट आबू की हसीन वादियों में लग रहा पर्यटकों का जमावड़ा, नौका विहार का आनंद ले रहे सैलानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.