हांलाकि दिन में आसमान साफ होने से एक बारगी तेज धूप निकलने से लोगों को छांव का सहारा लेना पड़ा। लेकिन थोडी देर बाद फिर से बादल छा गये। धूप व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। अपराह्न बाद धुंध ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। पल-पल बदलते मौसम से मौसमी बीमारियों का क्षेत्र में प्रकोप है। जिससे आई फ्लू तथा वायरल बुखार से गंभीर है। जिससे लोग परेशान हैं।
IMD Weather Update: आज इन 18 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD जारी किया नया अलर्ट
रविवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 2 मिलीमीटर बारिश होने से अब तक कुल 2014 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तापमान में मामूली सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 27.5 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।