क्षेत्र में शोक की लहर
इधर, सोशल मीडिया पर इस हत्या की घटना वायरल होते ही गांव सहित जिलेभर में शोक की लहर छा गई। युवक की मौत की सूचना से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उप सरपंच गणेश राम पुरोहित ने बताया रविवार सुबह शव गांव पहुंचा। हर व्यक्ति की आंखों से अश्रु धारा बह रही थी। दोपहर को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार, सगे संबंधी, समाजबंधु तथा आस-पास के गांवों से सैकड़ों की तादाद में लोग अंतिम यात्रा में शरीक हुए। यह भी पढ़ें