सिरोही

मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों को विषाक्त खिलाया, फिर खुद ने खाया, मासूमों को मोर्चरी में देख बिलख पड़ा पिता

सिरोही जिले के शिवगंज में अपने सवा साल के दो जुडवां बच्चों की देखभाल से परेशान एक मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों को सल्फाॅश घोलकर पिला दिया। बाद में खुद ने भी सल्फाॅश की गोलियां खा ली। घटना में तीनों की मौत हो गई। पुलिस को जांच के दौरान घर में काफी संख्या में सल्फाॅश की गोलियों को पीस कर बनाया हुआ पाउडर मिला है, जो घर में जगह जगह बिखरा पड़ा था। घटना के बाद अपने दोनों मासूमों के शव मोर्चरी में देखकर पिता बिलख पड़ा। घटना से पूरे शहर में सन्नाटा सा छाया हुआ है।

सिरोहीJan 03, 2025 / 05:48 pm

Satya

मृतक दोनों मासूम व उनकी मां

सिरोही। नववर्ष के दिन सिरोही जिले में ​शिवगंज के डिग्गीनाड़ी क्षेत्र में अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल से परेशान एक युवती द्वारा अपने दोनों मासूम जुड़वां बच्चों को विषाक्त देकर मारने और खुद के भी विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या करने की घटना से शहर में हर कोई हतप्रभ नजर आया।
इधर, सूचना मिलने पर मुंबई से शिवगंज अस्पताल पहुंचे मृत बच्चों के पिता ने जब अपने दोनों मासूमों और पत्नी के शव को मोर्चरी में देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगा और वहीं गश खाकर गिर पड़ा। जिसे परिजनों व समाज के लोगों ने संभाला। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उधर, मौके पर पहुंची एमओबी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंच सैंपल उठाए हैं। पुलिस को मौके पर काफी संख्या में सल्फाॅश का पाउडर भी मिला है।
गौरतलब है कि सेवाड़ी निवासी रेखा पत्नी योगेश कुमार छीपा जो कि एक पखवाडे पहले शिवगंज के डिग्गीनाड़ी स्थित अपने पीहर आई हुई थी। इस महिला के सवा साल के दो जुडवां पुत्र पूर्वांश और पूर्वित थे, जिन्हें प्यार से शिव और शक्ति के नाम से बुलाते थे। इस महिला ने अपने जुडवां बच्चों की देखभाल से परेशान होकर बुधवार दोपहर को जब वह घर पर अकेली थी, तब दोनों बच्चों को विषाक्त दे दिया और बाद में खुद ने भी खा लिया। इस बीच घर पहुंचे परिजनों ने उसे व बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे महावीर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां दो घंटे जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद उसकी भी मौत हो गई।

मोर्चरी में अपने लाडलों का शव देख गश खाकर गिर पड़ा पिता

पुलिस की सूचना पर मुंबई से शिवगंज पहुंचे दोनों मृतक बच्चों के पिता योगेश कुमार ने जब जिला अस्पताल की मोर्चरी में अपने बच्चों व पत्नी के शव को देखा तो वह वहीं दहाड़े मारकर रोने लगा और गश खाकर वहीं गिर पड़ा। जिस पर परिजनों व समाज के लोगों ने उसे संभाला। काफी देर तक तो उसे इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसके दोनों बेटे और पत्नी इस दुनिया में नहीं रहे। करीब आधा घंटे बाद उसके होश संभालने के बाद उसकी सहमति से पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किए। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंख नम नजर आई। शहर के लोग भी इस घटना को लेकर हतप्रभ नजर आए।

एमओबी व फारेंसिक टीम पहुंची मौके पर

इस बीच सिरोही से एमओबी व फारेंसिक टीम भी शिवगंज पहुंची तथा पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा एवं पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा सहित मौके के गवाहों की मौजूदगी में घटना स्थल की फोटोग्राफी कर सैंपल लिए। पुलिस को मौके पर काफी संख्या में सल्फाॅश की गोलियों को पीस कर बनाया हुआ पाउडर मिला है, जो घर में जगह जगह बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मौके पर मिले सारे नमूनों को जांच के लिए एकत्रित किया है।

एलएलएम की डिग्री हासिल कर रखी थी रेखा ने

मृतका के परिचितों व समाज के लोगों ने बताया कि रेखा काफी समझदार युवती थी। उसने एलएलएम की डिग्री हासिल कर रखी थी। इसके अलावा शादी से पहले वह शिवगंज की एक क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में सर्विस किया करती थी। लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह अभी तक कोई समझ नहीं पा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sirohi / मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों को विषाक्त खिलाया, फिर खुद ने खाया, मासूमों को मोर्चरी में देख बिलख पड़ा पिता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.