14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में 32 का नामांकन, उपस्थित मिले 23 विद्यार्थी, दो शिक्षक कार्यरत

राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय  

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

siorhi

सिरोही से भरत कुमार प्रजापत...

सिरोही. जिला मुख्यालय के नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पीछे स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहली से आठवीं तक कक्षाएं संचालित है। लेकिन आठवीं में एक भी छात्र अध्यनरत नहीं है। हाल यह है कि सात कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी एक ही कक्ष में बैठाकर अध्ययन करवाया जा रहा है। स्कूल का नामांकन 32 का है, लेकिन सोमवार को 23 विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल में दो शिक्षक कार्यरत है। लेकिन विद्यार्थियों को एक ही कक्ष में बैठाया जा रहा है। इधर, स्कूल की चारदीवारी नहीं होने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। संस्था प्रधान शारदा शर्मा ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ पौधरोपण भी किया गया था। लेकिन चार दीवारी नहीं होने के कारण घुमंतू पशु परिसर के अंदर बैठे रहते हैं। जिसके कारण गंदगी रहती है। वहीं स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को हैण्डपम्प का खारा पानी पीना पड़ रहा है। वहीं पानी में फ्लोराइड ज्यादा मात्रा में होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। विद्यालय में पहली कक्षा में 3, दूसरी में 4, तीसरी में 10, चौथी में 7, पांचवीं में 5, छठी में 2, सातवीं में 1 विद्यार्थी अध्यनरत है। कच्ची बस्ती होने के कारण लोग स्कूल परिसर में बैठे रहते हैं।