सिरोही

सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 7 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त, 2 युवक हिरासत में

Sirohi News: नकदी इतनी थी कि बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती करवाई गई। नोट गिनने में करीब तीन घंटे लग गए।

सिरोहीOct 25, 2024 / 07:38 am

Alfiya Khan

Sirohi News: आबूरोड। सिरोही जिले में आबूरोड की रीको थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मावल चौकी पर एक कार से 7 करोड़ से अधिक की नगदी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक बिना दस्तावेजों के इतनी बड़ी रकम पकड़ी जाने से हवाला की रकम हो सकती है। इसको लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मशीन से रकम गिनने में ही करीब तीन घंटे लग गए। इस दौरान माउंट आबू डीएसपी गोमाराम भी मौजूद रहे।
थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि गुरुवार शाम को नाकाबंदी के दौरान मावल चौकी पर क्रेटा कार को रुकवाकर जांच की। कार में 7 करोड़ 1 लाख 99 हजार रुपए की नकदी मिली। इस पर कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर रकम जब्त की और कार चालक संजय रावल पुत्र राजू भाई रावल, रावडापुरा, विसनगर, मेहसाना, गुजरात व दाउद सिंधी पुत्र सुलेमान भाई, गोराढ, मेहसाणा, गुजरात को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें

अवैध तरीके से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज देकर बनवाया आधार और पैन कार्ड

बैंक से मंगवाई मशीन, नोट गिनने में लगे 3 घंटे

नकदी इतनी थी कि बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती करवाई गई। नोट गिनने में करीब तीन घंटे लग गए। यह राशि दिल्ली से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी।

सीट के नीचे बॉक्स में मिली रकम

पुलिस ने बताया कि नकदी कार में सीट के नीचे बॉक्स बनाकर उसमें रखी हुई थी। जिसे जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, व्यापारी पर हमला कर 1.3 करोड़ के जेवर ले भागे

Hindi News / Sirohi / सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 7 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त, 2 युवक हिरासत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.