पहाड़ियों में छाई धुंध के अनुपम नजारे, हल्की बूंदाबांदी, जगह-जगह मंद गति से बहते झरने, कभी धूप कभी छांव, पल-पल बदलती मौसमी फिजां सैलानियों के मन को मोह रही हैै।
यह भी पढ़ें
नितिन गडकरी की राजस्थान को बड़ी सौगात, इस हाईवे पर नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
तापमापी के पारे में मामूली से उतार चढ़ाव के बीच न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोअर कोदरा बांध, अपर कोदरा बांध व नक्की झील समेत सभी जलाशयों में पानी की चादर चलने का क्रम जारी है। सवेरे भ्रमणकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न बाग-बगीचों में योग, प्राणायाम, व्यायाम कसरत करते हुए स्वास्थ्य दुरूस्ती को कायम रखने के उपाय किए।
यह भी पढ़ें