डॉ. रूमा देवी ने बताया कि प्रतिभाशाली व हुनरमंद प्रतिभाएं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती। उनकी शिक्षा में कोई रूकावट न आए, जिसके लिए फाउंडेशन द्वारा रूमा देवी गुलाब बेन अक्षरा छात्रवृति प्रदान की जाएगी। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को कुल 10 लाख रुपए की राशि का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
छात्रवृति योजना के समन्वयक सुरेश पुखराज जैन ने बताया कि सिरोही जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान के तहत 80 प्रतिशत सीटें बालिकाओं के लिए सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें
सीईटी सेकंडरी लेवल एग्जाम देने जा रहे हैं तो काम आएंगे एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स, यहां पढ़िए
तीन श्रेणियों में दी जाएगी छात्रवृति
इस योजना में अभ्यर्थियों को शिक्षा, खेल व कला के क्षेत्र में हुनर को बढ़ावा देने व विपरित परिस्थितियों के बावजूद आगे पढ़ाई व खेल को जारी रखने वाले हुनरमंद विद्यार्थियों को 25 से 75 हजार रुपए की सहयोग राशि इस छात्रवृति के तहत की जाएगी। बारहवीं के बाद वे विद्यार्थी जिनको आर्थिक तंगी के कारण आगे पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही हो, खेल के क्षेत्र में पैसों के अभाव में स्पोर्ट्स सामग्री सबंधित जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हो तथा लोक कला के क्षेत्र में लोक गायन, परम्परागत वाणी गायन, हस्तशिल्प से जुङी जरूरतमंद प्रतिभाएं, 12वीं के बाद मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने वाले जरूरतमंद विद्यार्थी अक्षरा छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है।