इन क्षेत्र में किया निवेश
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि सम्मेलन को लेकर एमओयू हुए है। जिसमें कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जैव ऊर्जा, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल क्षेत्र, वाणिज्यिक, शैक्षणिक संस्थान, ऊर्जा नवीकरणीय और गैर नवीकरणीय, फूड, लोहा और इस्पात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र, खदान एवं खनिज पत्थर, फार्मास्युटिकल, प्लास्टिक, खुदरा, कपड़ा और परिधान, पर्यटन, कचरे का प्रबंधन आदि शामिल है।राजस्थान का ये शहर बन रहा मूंगफली का हब, किसानों को मिल रहे अच्छे दाम
यह रहेंगे अतिथि
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री और उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई और विशिष्ट अतिथि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी रहेंगे। जिले की प्रभारी सचिव पूनम शासन सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग भी शिरकत करेंगी। जिले में निवेश के इच्छुक निवेशकों के साथ एमओयू होगा।इन्होंने बताया….
समिट में प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों एवं व्यापारियों को भाग लेने के लिए विशेषतौर पर आमंत्रित किया है। सिरोही में अभी तक 65 एमओयू मिले, जिसमें 1285 करोड़ का निवेश, 3300 लोगों को नवीन रोजगार का अवसर मिलने की संभावना है। भविष्य में यहां कई उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।–सहीराम, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सिरोही