scriptRising Rajasthan: 65 एमओयू के जरिए 1285 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 3 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार | Rising Rajasthan Investment 1285 crores proposed through 65 MoU | Patrika News
सिरोही

Rising Rajasthan: 65 एमओयू के जरिए 1285 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 3 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

Sirohi News: जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में जिले में 65 एमओयू निवेशकों के 1285 करोड़ का निवेश होने के प्रस्ताव जिला उद्योग को मिल चुके है।

सिरोहीOct 22, 2024 / 02:04 pm

Alfiya Khan

Rising Rajasthan
सिरोही। राइजिंग राजस्थान में सिरोही में उद्योगों की बहार आने वाली है। बड़ी संख्या में निवेशक यहां उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं। सिरोही जिले को अब तक करीब 1285 करोड़ के एमओयू मिल चुके हैं। जिले के औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करने एवं रोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजन करने की मंशा से राज्य सरकार 23 अक्टूबर को आबूरोड में जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन का आगाज कर रही है।
जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में जिले में 65 एमओयू निवेशकों के 1285 करोड़ का निवेश होने के प्रस्ताव जिला उद्योग को मिल चुके है। जिससे करीबन 3300 लोगों को नवीन रोजगार मिलने की संभावना है। राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भी जिले में बड़ा निवेश प्राप्त होने की संभावना है।

इन क्षेत्र में किया निवेश

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि सम्मेलन को लेकर एमओयू हुए है। जिसमें कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जैव ऊर्जा, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल क्षेत्र, वाणिज्यिक, शैक्षणिक संस्थान, ऊर्जा नवीकरणीय और गैर नवीकरणीय, फूड, लोहा और इस्पात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र, खदान एवं खनिज पत्थर, फार्मास्युटिकल, प्लास्टिक, खुदरा, कपड़ा और परिधान, पर्यटन, कचरे का प्रबंधन आदि शामिल है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का ये शहर बन रहा मूंगफली का हब, किसानों को मिल रहे अच्छे दाम

यह रहेंगे अतिथि

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री और उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई और विशिष्ट अतिथि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी रहेंगे। जिले की प्रभारी सचिव पूनम शासन सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग भी शिरकत करेंगी। जिले में निवेश के इच्छुक निवेशकों के साथ एमओयू होगा।

इन्होंने बताया….

समिट में प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों एवं व्यापारियों को भाग लेने के लिए विशेषतौर पर आमंत्रित किया है। सिरोही में अभी तक 65 एमओयू मिले, जिसमें 1285 करोड़ का निवेश, 3300 लोगों को नवीन रोजगार का अवसर मिलने की संभावना है। भविष्य में यहां कई उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।
सहीराम, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सिरोही

Hindi News / Sirohi / Rising Rajasthan: 65 एमओयू के जरिए 1285 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 3 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो