राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब: वैभव गहलोत
प्रेसवार्ता में सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा करने में वह विफल रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है। पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि सिरोही बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की बात लंबे समय से चल रही थी, जिसका कार्य बजट 2023-24 में स्वीकृत हो गया था, लेकिन रोडवेज के पास अपना तंत्र नहीं होने के कारण निविदा बनने में समय लग गया। अब दिखावे के लिए भाजपा के लोग वाह-वाही लूट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि माउंट आबू में सालगांव सिंचाई परियोजना को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृत किया था, लेकिन भाजपा ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। कांग्रेस राज में जो काम स्वीकृत हुए थे, वो भाजपा की सरकार पूरा नहीं कर रही है।
राजस्थान के किसानों को नहीं मिल रही बिजली, आमजन भी परेशान
प्रभारी संगीता बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हर गांव में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन हालात यह कि इनसे एक ट्रांसफॉर्मर तक नहीं बदला जा रहा है। युवाओं से नौकरियां के किए वादे झूठे साबित हुए हैं। किसानों को डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिल रहा। यह वीडियो भी देखें जिला प्रभारी अंजना मेघवाल ने कहा कि प्रदेश के किसान 12000 रुपए सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं। गेहूं की 2700 क्विंटल व बाजरे को एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही। धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पर्ची से बने मुख्यमंत्री स्वतंत्र रूप से निर्णय ही नहीं ले पा रहे।
एक मंत्री तो कभी अपने को मंत्री बताते हैं तथा कभी कह देते हैं कि मैं केवल विधायक हूं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष आनंद जोशी ने प्रदेश प्रभारियों एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 72000 से अधिक भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी जानकारी
अंबेडकर सर्किल से कलक्ट्रेट तक निकाला सम्मान मार्च
प्रेस वार्ता के बाद गृहमंत्री की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में सिरोही शहर के अंबेडकर सर्किल से जिला कलक्ट्रेट तक अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। सम्मान मार्च सर्किल से शुरू होकर राजमाता धर्मशाला, कलक्ट्री चौराहा होते हुए कलक्ट्री परिसर पहुंचा। जहां मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा एवं राष्ट्र से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान रेवदर विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक गंगा बहन गरासिया, लालाराम गरासिया, लीलाराम, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, संध्या चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष अचल सिंह बालिया, राम सिंह, गणेश बंजारा, कृष्णवीर सिंह, रतन माली, मुनव्वर हुसैन, प्रकाश मीणा आदि मौजूद थे।