पशुओं की होती है पूजा ( diwali pooja ) इसी दिन पशुपालक मवेशियों का शृंगार करते हैं। खेती-बाड़ी और पशुपालन पर निर्भर इस अंचल के बहुसंख्यक ग्रामीणों के लिए पशु ही धन होने से खास पूजा भी करते हैं। पशुओं का मुंह मीठा करवाया जाता है।
दौड़ाने के लिए आतिशबाजी ( sirohi news ) गायों को गोहरी स्थल पर ले जाया जाता है। जहां पूजा के बाद गायों को दौड़ाने के लिए आतिशबाजी की जाती है। इस माहौल को हर कोई कैमरे में कैद करने को आतुर होता है।