सिरोही

सिरोही में आदमखोर पैंथर का आंतक, पालतू कुत्ते पर हमला कर गर्दन को लिया शिकंजे में; आगे जानिए क्या हुआ

Panther attack: पालतू कुत्ते के चिल्लाने पर कुत्ते का मालिक गेस्ट हाउस से बाहर आया तो घटना देखकर दंग रह गया।

सिरोहीNov 17, 2024 / 11:55 am

Alfiya Khan

माउंट आबू। पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों शहर की कॉलोनियों के आवासीय भवनों के इर्द-गिर्द वन्यजीवों का मूवमेंट जारी है। शुक्रवार को एक पैंथर ने दिन दहाड़े पेंइंग गेस्ट हाउस में बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते के चिल्लाने पर दौड़कर गए उसके मालिक के शोर मचाने पर कुत्ते की जान बची।
घटनाक्रम गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हुआ यूं कि एक शुक्रवार को दिनदहाड़े एक पैंथर गेस्ट हाउस में घुस गया और गेस्ट हाउस के बाहर आंगन में चहलकदमी करते कुत्ते पर हमला कर दिया। पैंथर ने कुत्ते की गर्दन को अपने शिकंजे में ले लिया। गनीमत रही कि कुत्ते के गले में सुरक्षा बेल्ट बंधी हुई थी।
जिससे पैंथर कुत्ते की गर्दन को ठीक से नहीं दबा सका और कुत्ता चिल्लाने लगा। पैंथर ने कुत्ते को दबोचने की पूरी कोशिश की और कुत्ता भी हाथ-पांव मारता हुए जान बचाने की जद्दोजहद करता रहा। कुत्ते के चिल्लाने पर कुत्ते का मालिक गेस्ट हाउस से बाहर आया तो घटना देखकर दंग रह गया।
इस खौफनाक दृश्य को देखकर पहले तो गेस्ट हाउस के मालिक भी डर गया, लेकिन पैंथर से कुत्ते को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। लोगों के एकत्रित होने व चिल्लाने पर कुत्ते को छोड़कर पैंथर वन्य क्षेत्र की ओर भाग गया। उल्लेखनीय है कि आवासीय भवनों के आसपास वन्यजीवों का मूवमेंट बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

उदयपुर के बाद अब बांसवाड़ा में पैंथर का आतंक, आधी रात किया शिकार

Hindi News / Sirohi / सिरोही में आदमखोर पैंथर का आंतक, पालतू कुत्ते पर हमला कर गर्दन को लिया शिकंजे में; आगे जानिए क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.