सिरोही

पालड़ी एम थानाप्रभारी माया पंडित ने आरोपी के साथ मंच साझा किया, सम्मान में खड़ी तक हो गई

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थानाप्रभारी को थमाई चार्जशीट, जांच अधिकारी भी बदला
अमरसिंह राव
सिरोही. पालड़ी एम थानाप्रभारी माया पंडित का एक कार्यक्रम के दौरान सादे कपड़ों में आरोपी के साथा मंच साझा करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, आरोपी जब मंच पर पहुंचा तो थानाप्रभारी ने खड़ी होकर उनके प्रति सम्मान तक प्रकट किया। कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल होने के बाद एसपी धर्मेन्द्रसिंह ने पालड़ी एम थानाप्रभारी माया को चार्जशीट थमाते हुए जांच बदलकर जावाल चौकी प्रभारी को सौंप दी है।

सिरोहीNov 03, 2021 / 05:09 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

फिलहाल आरोपी फरार है और यहां कोर्ट से भी अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है।
यह था मामला…
सिरोही जिले के अंदौर निवासी मूलसिंह पुत्र कल्याणङ्क्षसह ने १५ अक्टूबर २०२० को गांव के ही शेरसिंह को नौ प्लॉट २० लाख ५० हजार में बेचने का सौदा किया। इसके लिए बाकायदा बेचान इकरारनामा बनाया गया। जिसमें साई पेटे पांच लाख रुपए दिए गए। इसके बाद ११ लाख ५० हजार और दिए। इस प्रकार १३ नवम्बर २०२० तक कुल १४ लाख ५० हजार अदा कर दिए। इसके बाद शेरसिंह ने जब मूलङ्क्षसह से रजिस्ट्री के लिए तीन-चार बार सम्पर्क किया तो वह आना-कानी करता रहा। टालमटोल जवाब देता रहा। बाद में पता चला कि मूलङ्क्षसह ने पहले से ही ये सभी नौ प्लॉट दूसरे व्यक्ति भीमाराम को बेचे हुए थे। यानी आरोपी मूलसिंह ने सबकुछ जानते-समझते हुए भी धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर साढ़े चौदह लाख हड़प लिए और रजिस्ट्री नहीं करवाई। फिर शेरङ्क्षसह ने आरोपी मूलसिंह के खिलाफ १५ सितम्बर २०२१ को ४६७, ४६८, ४६९ समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया और मामले की जांच पालड़ी एम थानाप्रभारी माया पंडित को सौंपी गई। लेकिन इसके बाद थानाप्रभारी माया पंंडित ने आरोपी के साथ एक कार्यक्रम के दौरान मंच साझा कर दिया और उसका वीडियो वायरल हो गया। ये वीडियो अंदौर गांव में नवरात्र कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जिसमें बतौर अतिथि पालड़ी एम थाना प्रभारी माया पंडित शामिल हुई और उसी मंच पर आरोपी मूलसिंह भी बैठे नजर आए। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि आरोपी मूलङ्क्षसह का मामले की जांच थानाप्रभारी कर रही थी। उसी आरोपी के साथ थानाप्रभारी ने न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि सम्मान में खड़ी तक हो गई। आरोपी मूलङ्क्षसह मौजूदा समय में अंदौर की महिला संरपच मोहनकुंवर के पति है।
उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान

कानून के जानकार बताते हैं कि धारा ४६७ के तहत उम्रकैद या १० साल तक की सजा हो सकती है। यह एक गैर जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है।
थानाप्रभारी को चार्जशीट दी…

पालड़ी एम थाना प्रभारी माया पंडित को आरोपी मूल सिंह के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए था। वैसे यह मामला मेरे संज्ञान में आने के बाद थानाप्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दी है। उनके पास से जांच बदलकर जावाल चौकी प्रभारी को सौंपी है।
-धर्मेन्द्रङ्क्षसह, एसपी, सिरोही

पालड़ी एम थानाप्रभारी माया पंडित से बातचीत…

पत्रिका: एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक आरोपी मूलङ्क्षसह के साथ आप मंच साझा करती दिख रही है। इसमें कितनी सच्चाई है?
थानाप्रभारी माया: हमें नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली थी कि गांव में कोई कार्यक्रम हो रहा है। इसलिए कोविड नियमों के तहत पाबंद कराने के लिए कार्यक्रम स्थल गए थे।
पत्रिका: आप बिना वर्दी के सादे कपड़ों में पाबंद कराने गई थी…तो क्या पाबंद किया?
थानाप्रभारी माया: जो पहनावा पहना हुआ था उसी में निकल गए। वहां हमने कोविड नियमों के पालना की बात भी कही?
पत्रिका: यदि पाबंद कराने के लिए गई थी तो वहां आप अतिथि कैसे बन गई?
थाना प्रभारी माया: गांव वालों का सम्मान रखना पड़ता है। वैसे मैं वहां ज्यादा नहीं रुकी।
पत्रिका: आरोपी के मंच पर पहुंचने पर आप उनके सम्मान में खड़ी क्यों हो गई…?
थाना प्रभारी: ऐसा कुछ नहीं है। मैंने ही तो कोर्ट में बताया कि आरोपी मूलसिंह फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। इसलिए तो जमानत खारिज हुई है।
फोटो कैप्शन…कार्यक्रम स्थल पर आरोपी के सम्मान में खड़ी हुई थानाप्रभारी माया पंडित(हरे कपड़ों में )।

पालड़ी एम थानाप्रभारी माया पंडित से बातचीत…

पत्रिका: एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक आरोपी मूलङ्क्षसह के साथ आप मंच साझा करती दिख रही है। इसमें कितनी सच्चाई है?
थानाप्रभारी माया: हमें नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली थी कि गांव में कोई कार्यक्रम हो रहा है। इसलिए कोविड नियमों के तहत पाबंद कराने के लिए कार्यक्रम स्थल गए थे।
पत्रिका: आप बिना वर्दी के सादे कपड़ों में पाबंद कराने गई थी…तो क्या पाबंद किया?
थानाप्रभारी माया: जो पहनावा पहना हुआ था उसी में निकल गए। वहां हमने कोविड नियमों के पालना की बात भी कही?
पत्रिका: यदि पाबंद कराने के लिए गई थी तो वहां आप अतिथि कैसे बन गई?
थाना प्रभारी माया: गांव वालों का सम्मान रखना पड़ता है। वैसे मैं वहां ज्यादा नहीं रुकी।
पत्रिका: आरोपी के मंच पर पहुंचने पर आप उनके सम्मान में खड़ी क्यों हो गई…?
थाना प्रभारी: ऐसा कुछ नहीं है। मैंने ही तो कोर्ट में बताया कि आरोपी मूलसिंह फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। इसलिए तो जमानत खारिज हुई है।
फोटो …कार्यक्रम स्थल पर आरोपी के सम्मान में खड़ी हुई थानाप्रभारी माया पंडित(हरे कपड़ों में )।

Hindi News / Sirohi / पालड़ी एम थानाप्रभारी माया पंडित ने आरोपी के साथ मंच साझा किया, सम्मान में खड़ी तक हो गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.