सिरोही

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है।

सिरोहीSep 26, 2024 / 03:11 pm

Santosh Trivedi

सिरोही. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिसकी अंतिम तिथि 20 नवम्बर है। कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है एवं वर्तमान में राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत छात्रा है वो इसके पात्र है। छात्रा द्वारा स्वयं की एसएसओ आईडी से स्कॉलरशीप सीई के ऑप्शन पर जाकर कर सकते है एवं जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Hindi News / Sirohi / कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.