पुलिस ने 22 पट्टे किए थे जब्त, पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुददा सिरोही। जिले के जावाल में उजागर हुए फर्जी पट्टा प्रकरण में जिला पुलिस ने पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जावाल निवासी सहवाग पुत्र दिनेश कुमार राठौड है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जावाल में नगरपालिका बनने के बाद पिछले दिनों फर्जी पट्टों का खेल उजागर हुआ था। इस मामले में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र कुमार राजपुरोहित की ओर से थाने में मामला दर्ज कराने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन व डीएसपी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी बरलूट श्री गोपाललाल ने मय जाब्ता आरोपी सहवाग राठौड को गिरफ्तार किया।
तत्कालीन ईओ ने दर्ज कराया था मामला मामले की जांच कर रहे डीएसपी सिरोही मुकेश चौधरी ने बताया कि 10 मई 2024 को महेन्द्र कुमार राजपुरोहित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शिवगंज ने रिपोर्ट दी थी कि वह 22 नवम्बर 2022 से 19 फरवरी 2024 तक जावाल पालिका में ईओ के पद पर रहा था। इस अवधि में उनकी ओर से अलग-अलग कानूनों में पट्टे जारी किए थे। अन्तिम पट्टा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टा संख्या 158 दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को जारी किया था। उसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण कोई पट्टा जारी नहीं किया। इसके बाद ईओ का स्थानान्तरण शिवगंज नगरपालिका में हो गया। इसी दौरान आचार संहिता के दौरान उनके हस्ताक्षर से जारी किए गए कुछ फर्जी पट्टे सामने आए तो जावाल में पदासीन ईओ ने उनको पत्र लिख जानकारी मांगी। जिस पर जावाल के तत्कालीन ईओ महेन्द्र कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि विकास पुत्र मोहनलाल माली निवासी जावाल को जारी पट्टा संख्या 355 पर अध्यक्ष एवं उनके हस्ताक्षर झूठे हैं। जबकि आचार संहिता के दौरान उन्होंने कोई पट्टा जारी नहीं किया। तत्कालीन ईओ ने उनके फर्जी हस्ताक्षर एवं कूटरचित दस्तावेजों से उक्त पट्टा जारी करने का मामला दर्ज कराया गया। जिसकी जांच डीएसपी मुकेश चौधरी को सौंपी गई।
पुलिस ने 22 फर्जी पट्टे किए थे जब्त, एफएसएल जांच में हस्ताक्षर फर्जी डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान कुल 22 पट्टे जब्त किए गए। उन पट्टों पर नगरपालिका चेयरमैन व तत्कालीन ईओ महेन्द्र कुमार के हस्ताक्षर मिलने पर पट्टों को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया। जिनकी रिपोर्ट में दोनों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। ऐसे में फर्जी पट्टा प्रकरण में अब एक आरोपी सहवाग पुत्र दिनेश कुमार राठौड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी ने ली थी राशि जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ने फर्जी पट्टों के लिए लोगों से राशि ली थी। इसके बाद अन्य साथी की मदद से फर्जी पट्टे तैयार किए गए। पुलिस ने बताया कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पूछताछ के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी। नाम सामने आने पर इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की होगी। फिलहाल आरोपी से पट्टे बनाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुददा जावाल फर्जी पट्टा मामले में राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से समचार प्रकाशित कर मामला उजागर किया था। पत्रिका ने इस प्रकरण को लेकर लगातार कई समाचार प्रकाशित किए थे।