scriptVery Heavy Rain Alert: अब भारी नहीं अति भारी बारिश के लिए रहें तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट जारी | Now be prepared for very heavy rain, IMD issues a big alert | Patrika News
सिरोही

Very Heavy Rain Alert: अब भारी नहीं अति भारी बारिश के लिए रहें तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

Very Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, पाली और करौली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।

सिरोहीAug 24, 2024 / 08:05 am

Rakesh Mishra

very heavy rain alert
Very Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने जैसा की पूर्वांनुमान लगाया था कि प्रदेश में इस सप्ताह तेज बारिश होगी, शुक्रवार को ऐसा देखने को भी मिला। जयपुर और कई जिलों में तेज बारिश हुई। सिरोही और माउंट आबू में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं उदयपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, पाली और करौली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।
जयपुर में अलग-अलग जगहों पर सुबह और शाम को मूसलाधार बारिश हुई। सुबह कालीघटाओं के साथ ही मालवीयनगर, सांगानेर में करीब डेढ़ घंटे में दो इंच बारिश हुई। इससे जगतपुरा पुलिया, अपे€स सर्किल पर लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा। नंदपुरी अंडरपास में पानी भर गया। झालाना, टोंकरोड, चारदीवारी सहित अन्य जगहों पर रिमझिम बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जैसलमेर शहर में तेज बारिश दर्ज की गई। बूंदी में आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। क्षेत्र के कालदां, भीमलत व बांकाभोपातपुरा के पहाड़ी व जंगलों में दोपहर बाद तेज बारिश से भीमलत झरना व नदी नाले उफान पर रहे। धौलपुर में झमाझम बारिश से कई कॉलोनियों में पहले से भरे पानी से हालात और बिगड़ गई।
Very Heavy Rain Alert

अभी सक्रिय रहेगा प्रदेश में मानसून

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News/ Sirohi / Very Heavy Rain Alert: अब भारी नहीं अति भारी बारिश के लिए रहें तैयार, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो