सवेरे आसमान में छाए बादलों के बीच से झांकते सूरज का मनमोहक नजारा सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़कने से तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जगह-जगह अलाव तापने का सिलसिला जारी रहा। शाम के समय सैलानी भारी भरकम ऊनी लाबादों में लिपटकर सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते देखे गए। सूर्यास्त के बाद ठंडी हवाओं के जोर पकड़ने से लोग जल्दी ही अपने घरों व होटलों की ओर लौट गए।