scriptअब मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, अति भारी बारिश से सड़कें बनेंगी दरिया, जानिए 17, 18, 19, 20 जुलाई का मौसम | Monsoon became active again, Today very heavy rain warning | Patrika News
सिरोही

अब मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, अति भारी बारिश से सड़कें बनेंगी दरिया, जानिए 17, 18, 19, 20 जुलाई का मौसम

Very Heavy Rain Warning: मौसम विभाग ने आज 17 जुलाई को बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और 18 जुलाई को चित्तौड़गढ़-उदयपुर में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है

सिरोहीJul 17, 2024 / 11:10 am

Rakesh Mishra

very heavy rain warning
Very Heavy Rainfall Warning: मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4 से 5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा और कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आज और कल बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने और कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। 17 जुलाई को जोधपुर संभाग और 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

बना रहा नया कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग ने आज 17 जुलाई को बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और 18 जुलाई को चित्तौड़गढ़-उदयपुर में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 17 से 20 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि आज एक कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ व आसपास के विदर्भ क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है।

बांसवाड़ा में सर्वाधिक बारिश

बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर के ओबरी में 70, झालावाड़ में डग 55, जालोर 27, सांचौर 71, रानीवाड़ा 54, सिरोही के केर में 84, पिंडवाड़ा 34, अंगोर 31, आबूरोड 26, उदयपुर में खेरवाड़ा 40, नया गांव 38, कोटड़ा 37, भिंडर 32, जयपुर ग्रामीण के जोबनेर में 22 और सांगानेर में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Hindi News/ Sirohi / अब मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, अति भारी बारिश से सड़कें बनेंगी दरिया, जानिए 17, 18, 19, 20 जुलाई का मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो