सिरोही

Rajasthan Politics: राजस्थान में एक और मंत्री के बेटे की क्रिकेट संघ में एंट्री, विक्रम बने सिरोही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Sirohi Cricket Association: प्रदेश में खेल संघों में राजनीतिक दखल बढ़ने की चर्चाओं के बीच अब एक और मंत्री पुत्र की राजस्थान क्रिकेट संघ में एंट्री हो गई है।

सिरोहीDec 15, 2024 / 02:35 pm

Anil Prajapat

सिरोही। प्रदेश में खेल संघों में राजनीतिक दखल बढ़ने की चर्चाओं के बीच अब एक और मंत्री पुत्र की राजस्थान क्रिकेट संघ में एंट्री हो गई है। सिरोही विधायक व पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बेटे विक्रम कुमार सिरोही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए है। जिला क्रिकेट संघ सिरोही की कार्यकारिणी भंग होने के बाद रविवार को संघ के चुनाव हुए। लेकिन, इससे पहले ही राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बेटे को अध्यक्ष चुन लिया गया।
दरअसल, क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रविवार को चुनाव हुए। इससे पहले चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह सिंदल ने देर रात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की। लेकिन, अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आने के कारण राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बेटे विक्रम कुमार को निर्विरोध सिरोही क्रिकेट संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया।
इसके अलावा सचिव पद पर राजेश माथुर और कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सोलंकी निर्विरोध चुने गए है। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव हुए। जिसका रिजल्ट आज ही आएगा।

यह भी पढ़ें

जान जोखिम में डालकर 5 युवक बाइक पर बना रहे थे रील, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस

यह चुनाव पूरी तरह से फर्जीवाड़ा

इधर, सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। खेल सचिव ने सरकार के दबाव में एकतरफा निर्णय किया है। 2012, 2016 व 2022 के जो तथ्य हम लोगों ने रखे थे, लेकिन किसी को भी रेकॉर्ड पर नहीं लिया। हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। इसके अलावा एकल पीठ के निर्णय के विरुद्ध हमारी अपील विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां जिन्हें बालाजी समझकर पूज रहे थे, खुदाई की तो निकली जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाएं

Hindi News / Sirohi / Rajasthan Politics: राजस्थान में एक और मंत्री के बेटे की क्रिकेट संघ में एंट्री, विक्रम बने सिरोही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.