scriptराजस्थान के इस संस्थान में योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को दिया जाएगा राजयोग का संदेश | Message of Rajyoga will be given to 1 crore people on Yoga Day in Rajasthan | Patrika News
सिरोही

राजस्थान के इस संस्थान में योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को दिया जाएगा राजयोग का संदेश

सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिकाॅर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्थान की ओर से योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को एक साथ राजयोग का संदेश देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 140 देशों में स्थित 5500 सेवा केंद्रों और 50 हजार पाठशालाओं में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सिरोहीJun 19, 2024 / 05:16 pm

Satya

राजस्थान में यहां योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को दिया जाएगा राजयोग का संदेश

international yoga day 2024

140 देशों के ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्रों पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 5500 सेवा केंद्र बनेंगे सहभागी

50 हजार पाठशालाओं में भी होंगे आयोजन

सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिकाॅर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्थान की ओर से योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को एक साथ राजयोग का संदेश देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 140 देशों में स्थित 5500 सेवा केंद्रों और 50 हजार पाठशालाओं में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान द्वारा देशभर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थानों और पब्लिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके राजयोगी डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि संस्थान की शिक्षा का मुख्य आधार है राजयोग मेडिटेशन। संस्थान के सभी सेवाकेंद्रों पर राजयोग मेडिटेशन नि:शुल्क सिखाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश-विदेश के सेवाकेंद्रों पर धूमधाम से योग दिवस मनाया जाएगा। 21 जून को सुबह 7 से 7.45 बजे तक योग का कार्यक्रम होगा। इसमें लोगों को मानसिक शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन और शारीरिक स्वस्थता के लिए प्राणायाम और योग सिखाया जाएगा।
सभी सेवाकेंद्रों से समन्वय स्थापित करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है। योग दिवस पर सामूहिक रूप से संस्थान के सदस्यों द्वारा विश्व में शांति, एकता, सौहार्द्र के लिए गुड वाइब्रेशन दी जाएगी। इसके लिए योग कार्यक्रम में हजारों बीके भाई-बहनें एक साथ बैठकर राजयोग ध्यान करेंगे।
योग दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

इधर, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग सिरोही के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले शहर में विभिन्न स्थानों पर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम नियमित स्थान गांधी पार्क सिरोही में आयोजित किया जा रहा है। इससे एक दिन पहले पूर्वाभ्यास कार्यक्रम माली समाज संस्थान सिरोही में भी आयोजित किया गया। दोनों दिन काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव गहोई ने बताया कि 21 जून से पहले अगले सभी पूर्वाभ्यास कार्यक्रम अपने नियमित स्थान गांधी पार्क सिरोही में प्रात: 6 से 7 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जगदीश कुमार सोलंकी ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान के इस संस्थान में योग दिवस पर 1 करोड़ लोगों को दिया जाएगा राजयोग का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो