सिरोही

पेपर बिगड़ा तो तनाव में आया MBBS छात्र, हॉस्टल की छठीं मंजिल से छलांग लगा दी जान

सिरोही जिले के बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज की घटना, एमबीबीएस थर्ड ईयर का था मृतक छात्र, पेपर बिगड़ा तो दे दी जान

सिरोहीDec 03, 2024 / 03:24 pm

pushpendra shekhawat

सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात एमबीबीएस के छात्र ने हॉस्टल की छत से छलांग लगा जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्र नाना थाना अंतर्गत पनातारा गांव निवासी राहुल कुमार गरासिया है। छात्र यहां मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था। वह यहीं हॉस्टल में रहता था। बताया जा रहा है कि रात 2:30 बजे तक वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद करीब तीन बजे राहुल ने हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को हॉस्टल की छठी मंजिल पर राहुल की चप्पल और मोबाइल मिला है।

कॉलेज में चल रहे पेपर

पुलिस ने बताया कि कॉलेज में अभी परीक्षाएं चल रही है। दो दिन पहले राहुल का पेपर खराब हो गया था। इसके बारे में उसने अपने साथियों को भी बताया था। राहुल परीक्षा के बाद से ही तनाव में था। प्रथम दृष्टया पुलिस पेपर खराब होना ही आत्महत्या की वजह मान रही है। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Sirohi / पेपर बिगड़ा तो तनाव में आया MBBS छात्र, हॉस्टल की छठीं मंजिल से छलांग लगा दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.