सिरोही

जवाई नदी किनारे बनाए गए रिवरफ्रंट गार्डन का उद्घाटन आज

सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा विधिवत करेंगे शुभारंभ
द वॉयस फेम विश्वा शाह एवं पल्लवी दामोलकर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

सिरोहीOct 19, 2022 / 03:49 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

जवाई नदी किनारे बनाए गए रिवरफ्रंट गार्डन का उद्घाटन आज

शिवगंज. नगर पालिका प्रशासन की ओर से जवाई नदी किनारे करीब दो करोड़ रूपए की लागत से तैयार करवाए गए रिवरफ्रंट गार्डन का शुभारंभ बुधवार शाम को विधायक संयम लोढ़ा करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता होंगे। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची करेंगे। इस मौके पर गार्डन परिसर में ही म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन होगा। जिसमें द वॉयस फेम विश्वा शाह एवं पल्लवी दामोलकर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
जानकारी के अनुसार रिवर फ्रंट गार्डन का उद्घाटन समारोह बुधवार की शाम 7 बजे गार्डन परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची ने बताया कि शहर में ऐसा कोई स्थान नहीं था, जहां शाम के समय शहरवासी अपने कामकाज से निवृत होने के बाद अपने परिजनों के साथ सैर सपाटे के लिए जा सके। जिस पर विधायक संयम लोढ़ा ने जवाई नदी किनारे रिवर फ्रंट तैयार करवाने का सुझाव दिया था। विधायक के इस सुझाव पर पालिका प्रशासन ने इसकी भूमिका तैयार करते हुए जवाई नदी किनारे पर करीब दो करोड़ रूपए की लागत से इस रिवर फ्रंट का निर्माण कराया। इस गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग तरह के पौधे, फुलवारियां लगाई गई है। गार्डन के चारों ओर वुडन रेलिंग भी लगवाई है। यहां भ्रमण एवं सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किग सहित सुलभ सुविधा एवं सेल्फी पाइंट भी तैयार करवाए गए है। यहां खानपान की सुविधा के लिए स्टॉल की भी सुविधा होगी। रिवर फ्रंट गार्डन रात के समय और भी दिलकश दिखाई दे, इसके लिए यहां पालिका प्रशासन की ओर से आकर्षक रोशनी की सुविधा भी की गई है। गार्डन के प्रवेश द्वार के समीप ही बालाजी का मंदिर बनवाया गया है। बहरहाल, रिवर फ्रंट के शुभारंभ को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। पालिका प्रशासन भी इसके शुभारंभ की शाम को खुबसूरत बनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।

Hindi News / Sirohi / जवाई नदी किनारे बनाए गए रिवरफ्रंट गार्डन का उद्घाटन आज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.