सिरोही

चांदी के कड़ों के लालच में पत्थर से किया वार, अगले दिन घने जंगल के बीच गड्ढे में मिला मासूम

पालडी एम थाना क्षेत्र के वेराविलपुर गांव से शुक्रवार दोपहर से लापता 7 वर्ष का मासूम बालक दूसरे दिन शनिवार को गांव से 400 मीटर दूर घने जंगल के बीच 5 फीट गहरे गड्ढे में बेहोशी की हालत में मिला है।

सिरोहीAug 28, 2023 / 11:26 am

Akshita Deora

सिरोही। पालडी एम थाना क्षेत्र के वेराविलपुर गांव से शुक्रवार दोपहर से लापता 7 वर्ष का मासूम बालक दूसरे दिन शनिवार को गांव से 400 मीटर दूर घने जंगल के बीच 5 फीट गहरे गड्ढे में बेहोशी की हालत में मिला है। आरोप है कि पड़ौस में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर चांदी के कड़ों के लालच में मासूम बच्चे को जंगल में ले गया और हाथ से कड़े निकालने के बाद पत्थर से वार कर उसे घायल कर 5 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया। घटना के बाद से पुलिस, परिजन व ग्रामीण रातभर मासूम बच्चे को तलाश करते रहे। दूसरे दिन शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बालक जंगल के बीच 5 फीट गहरे गड्ढे में बेहोशी की हालत में मिला। बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चे का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा।

पालड़ी एम थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि विक्रम कुमार (7) पुत्र रामलाल बावरी शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे खेलने के लिए घर से निकला था, जो शाम साढ़े 4 बजे तक वापस नहीं लौटा। विक्रम के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान विक्रम की बहन ने अपनी मां को बताया कि पड़ौस में रहने वाला किशोर उसे अपने साथ लेकर जंगल की ओर ले गया था। इसके बाद बच्चे की मां शाम 5 बजे पालड़ी एम थाने पहुंची और मामले से अवगत कराते हुए बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें

जांबाज जवान के परिवार की सहायता के लिए आगे आया पुलिस महकमा, 24 घंटे में जुटाए ऐसे जुटाए लाखों रुपए




गांव से 400 मीटर दूर घने जंगल के बीच गड्ढे में मिला मासूम
थानाधिकारी चौहान ने बालक विक्रम की तलाश के लिए पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में गांव और आसपास क्षेत्र में रवाना किया। वे खुद भी गांव पहुंचे और लोगों से जानकारी लेकर तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने किशोर से भी पूछताछ की, लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। इस पर पुलिस ने उस पर निगाह रखनी शुरू की। रातभर ग्रामीणों ने गांव के साथ ही आसपास के जंगल और पहाड़ियों में बच्चे की तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे गांव से 400 मीटर दूर घने जंगल के बीच 5 फीट गहरे गड्ढे में एक बच्चा नजर आया। ग्रामीणों ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और सिरोही के जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। बच्चे के सिर, कान और दोनों आंखों में गहरी चोट लगी है। अस्पताल में उपचार शुरू करने के 10 मिनट बाद उसे धीरे-धीरे होश आने लगा। इस दौरान जब विक्रम से पूछा तो उसने बताया कि उसके घर के पास रहने वाले लड़के ने उस पर पत्थरों से वार किया और हाथ से चांदी के कड़े ले गया।
यह भी पढ़ें

अनोखा मामला, ‘पॉपकॉर्न‘ चोरी का केस दर्ज, मालिक ने पोस्टर लगाए… तलाश करने वाले को एक लाख का इनाम


पुलिस ने पत्थर और खून के सैंपल लिए- पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली है। बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। जांच के दौरान पुलिस को गड्ढे से थोड़ी ही दूर पर पत्थर और कुछ दूरी पर खून फैला हुआ नजर आया, जहां से पुलिस ने पत्थर और खून के सैंपल लिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी।

Hindi News / Sirohi / चांदी के कड़ों के लालच में पत्थर से किया वार, अगले दिन घने जंगल के बीच गड्ढे में मिला मासूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.