प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि कल शाम थाना क्षेत्र में स्थित देलदर गांव में हनुमान मंदिर के पास दो दोस्त कंचे खेल रहे थे। उनमें दस साल का तुषाल और चौदह साल का उसका दोस्त था। कंचे खेलने के दौरान तुषाल ने आरोपी नाबालिग के कंचे आउट कर दिए और जश्न मनाने लगा। लेकिन इसी दौरान आरोपी नाराज हो गया और उसने जेब से चाकू निकाला और तुषाल के पेट को चीर दिया। पेट से आंते बाहर आ गई, खून ही खून फैल गया। उसे लगभग अचेत हालत में छोड़कर आरोपी भाग गया।
बाद में तुषाल को अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे गुजरात के लिए रेफर कर दिया गया। गांव के लोगों से पुलिस को जानकारी मिली कि तुषाल कक्षा चार का छात्र है। आरोपी कक्षा नौ का छात्र है। उसने दो दिन पहले ही सुंधा माता मंदिर में लगे मेले से एक चाकू और टॉर्च खरीदा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन कुछ देर के बाद उसे पुलिस थाने से भेज दिया गया। फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन जांच चल रही है। पुलिस की एक टीम पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गुजरात रवाना की जा रही है।