मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 7 दिन इन 7 जिलों में होगी बारिश
16 से नया सिस्टम
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। जो राजस्थान पर 16 जुलाई से असर दिखना शुरू करेगा, जो 24-25 जुलाई तक रह सकता है। उधर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। 24 घंटों के भीतर दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। 17 से 20 पूरा राजस्थान भीगेगा- मौसम केन्द्र जयपुर के ताजा आंकड़ा पर नजर डालें तो 17 से 20 जुलाई तक राजस्थान के हर जिले में अच्छी बारिश होगी।
17 से मारवाड़ क्षेत्र में जमकर बारिश
मानसून की मेहर की बात करें तो 17 जुलाई से मारवाड़ क्षेत्र में फिर से जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 जुलाई को जालोर, नागौर, पाली बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है।