इधर, हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह, हैड कांस्टेबल गणेश राम, सूचना अधिकारी कुलदीप सिंह भाटी और मुख्य जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर बिखरे शव को समेटकर एम्बुलेंस से मोर्चरी भिजवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने एकदम से स्पा सेंटर पर दी दबिश तो 1 युवक के साथ 8 युवतियां हुई गिरफ्तार
10 दिन बाद थी शादी
पुलिस के अनुसार मृतक के चचेरे भाई गुजरात बनासकांठा के दांतीवाड़ा राजकोट निवासी सुरेश भाई पुत्र राणा भाई कुम्पाणी ठाकोर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके चचेरे भाई परेश भाई (20) पुत्र सहदेव भाई कुम्पाणी ठाकोर की दस दिन बाद शादी थी। वह अपने कुटुंबी साथी भवन भाई (22) पुत्र करसन भाई गोवलाणी ठाकोर के साथ सोमवार को गांव से मंडार में रिश्तेदारों को शादी की पत्रिका देने के लिए मोटरसाइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान देर रात्रि को मंडार-गुजरात सीमा पर पहुंचते ही स्टेट हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे परेश भाई की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। उसका शरीर सड़क पर बिखर गया। जिसे पुलिस ने समेटकर कर मोर्चरी में रखवाया। वहीं, पीछे बैठा युवक भवन भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिक रक्तस्राव होने से उसने भी उपचार के लिए गुजरात ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके शव को भी मंडार मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को कब्जे में लिया है।