सिरोही

गुंडागर्दी…राजस्थान विधानसभा में मुद्दा उठाने के दूसरे ही दिन बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने किया हमला

बदमाशों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला, कार तोड़ी

सिरोहीFeb 03, 2023 / 04:54 pm

Satya

गुंडागर्दी…राजस्थान विधानसभा में मुद्दा उठाने के दूसरे ही दिन बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने किया हमला

सिरोही /शिवगंज। मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा की ओर से विधानसभा में बजरी रॉयल्टी का मामला उठाने के दूसरे ही दिन तीन वाहनों में भरकर आए रॉयल्टी ठेकेदार के एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार से आल्पा से बुढेरी जा रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में देवासी गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनकी स्कॉर्पियों को भी टक्कर मारकर तोड़ दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया।
इधर, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को डिटेन करने के साथ ही उनकी ओर से हमले में प्रयुक्त की गई दो बोलेरो केम्पर तथा एक स्कॉर्पियों को जब्त किया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी अपने दो साथियों के साथ अपनी स्कॉर्पियों गाडी में सवार होकर आल्पा से बुढेरी गांव में किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बुढेरी प्याऊ के समीप पहुंचते ही पीछे से आए रॉयल्टी ठेकेदारों के कर्मचारियों ने देवासी की गाड़ी को टक्कर मारकर रूकवाया तथा लाठियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे रताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने रताराम के साथी फुलाराम मीणा के साथ भी अभद्र व्यवहार किया तथा उसे जाति ***** शब्दों से अपमानित किया। मारपीट के बाद बदमाश उसका ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण रताराम देवासी को तत्काल ही शिवगंज के जिला अस्पताल लाए। वहां उपचार के बाद उन्हें सुमेरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पूर्व में किया था हमले का प्रयास

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी ने अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि रॉयल्टी की राशि वसूलने का विरोध करने के चलते रॉयल्टी ठेकेदार के आदमी पिछले लंबे समय से उन पर हमला करने का प्रयास कर रहे है। देवासी ने बताया कि विगत 27 जनवरी को जब वह अपने परिवार जनों के साथ कहीं जा रहा था, उस समय भी इन बदमाशों ने पीछा कर हमला करने की कोशिश की थी। बाद में रात को इसकी सूचना पुलिस निरीक्षक शिवगंज को फोन पर दी और दूसरे दिन थाने में रिपोर्ट भी दी थी। बावजूद इसके पुलिस ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि यदि पुलिस समय रहते इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज यह घटना नहीं होती।
कार्यकर्ता उद्वेलित, कहा तत्काल हो कार्रवाई
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवासी पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने के बाहर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये रॉयल्टी कर्मचारी बिना नंबर की तथा काले कांच की गाड़ी लेकर घूमते है। इसके बावजूद पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। पूर्व में भी इन लोगों ने कई ट्रैक्टर चालकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये बदमाश गिरोह के रूप में घूमते है और एक साथ हमला करते है। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस की ओर से इनके खिलाफ अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं होना संदेह व्यक्त करता है।

आठ को किया डिटेन, तीन गाडियां जब्त

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक हमले में प्रयुक्त की गई दो बॉलेरो कैम्पर सहित एक स्कॉर्पियों को भी जब्त किया है। मामले में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Sirohi / गुंडागर्दी…राजस्थान विधानसभा में मुद्दा उठाने के दूसरे ही दिन बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने किया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.