सिरोही

चोरी करने आए बदमाशों ने पति को बंधक बना विवाहिता के साथ किया गैंगरेप

सिरोही के एक थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी करने आए चार बदमाशों की ओर से पति को बंधक बनाकर विवाहिता से गैंगरेप करने की शर्मनाक घटना सामने आई है।

सिरोहीNov 11, 2022 / 09:20 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक तस्वीर

सिरोही। जिले के एक थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी करने आए चार बदमाशों की ओर से पति को बंधक बनाकर विवाहिता से गैंगरेप करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। रात को घर में घुसे दरिंदों ने पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर पति को बंधक बनाकर विवाहिता के साथ गैंगरेप किया। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी देवाराम ने बताया कि क्षेत्र में एक महिला के पति को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार रात्रि में चार बदमाश चोरी की नीयत से एक मकान में घुसे तथा पहले चांदी के आभूषण व एक हजार चार सौ रुपए नकद चोरी करने के बाद हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पति को बंधक बनाकर पति के सामने ही महिला के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद शुक्रवार सुबह पति व पत्नी हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचे तथा आपबीती सुनाते हुए चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें

रात को खाना खाया था, सुबह एक की मौत, छह की बिगड़ी तबीयत

किया मौका मुआयना
मामले की गम्भीरता को देखते हुए सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, डीएसपी जेठूसिंह करनोत व थानाधिकारी देवाराम मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे। घटना कि जानकारी ली। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरोही एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर रोहिड़ा पुलिस व स्वरूपगंज पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा एक आरोपी की तलाश अभी जारी है।

यह भी पढ़ें

भीलवाड़ाः नहीं बनी दो पक्षों में सहमति, रायपुर रहा बंद, जानें क्या है मामला

Hindi News / Sirohi / चोरी करने आए बदमाशों ने पति को बंधक बना विवाहिता के साथ किया गैंगरेप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.