तीन दिन पूर्व देर रात को शिवगंज शहर में दिखा था पैंथर जंगल की तरफ निकलने की संभावना सिरोही. जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन जोन की तरफ से भटक कर तीन दिन पूर्व सिरोही जिले के शिवगंज शहर में आए पैंथर का खौफ अभी भी बरकरार है। संभव है कि पैंथर फिर से अपने प्राकृतिक विचरण क्षेत्र में चला गया है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर वन विभाग ने संभावित स्थानों पर कैमरा ट्रेक के अलावा वन कर्मियों को नियुक्त कर रखा है। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों व फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें तथा सतर्क रहें।
जानकारी के अनुसार सबसे पहले यह पैंथर गुरुवार की रात करीब साढे बारह बजे शिवगंज के आखरिया चौक में गश्त कर रहे एक होमगार्ड को दिखा था। पैंथर का फुटेज सीसीटीवी में भी क़ैद भी हुआ था। रातभर निगरानी के बावजूद सुबह वह कहीं नहीं मिला। शुक्रवार की दोपहर को श्रीजी कॉलोनी के पास नाले में उगी हुई बड़ी झाड़ियों के अंदर वह नज़र आया था। जहां वन विभाग ने पिंजरा भी लगा रात भर निगरानी की, लेकिन उसका कोई मूवमेंट नजर नहीं आया। पैंथर तीसरी बार शनिवार की शाम को रुद्राक्ष कॉलोनी के निकट एक खेत में घास काट रही वृद्धा को दिखाई दिया। शनिवार रात व रविवार को दिन भर पैंथर का कोई मूवमेंट नहीं रहा है। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह रात्रि में जवाई नदी से होकर फिर से अपने प्राकृतिक विचरण क्षेत्र में निकल गया हो।
तैनात है वन विभाग की टीम पैंथर को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि वह रास्ता भटक कर आया था और फिर से अपने प्राकृतिक विचरण क्षेत्र में चला गया है। रविवार को उसका कहीं मूवमेंट नजर नहीं आया। हालांकि वन विभाग की टीम एहतियात के तौर पर यहां तैनात है। इसके अलावा आवश्यक संसाधनों को भी यहां रखा गया है। पैंथर के संभावित स्थलों पर कैमरा ट्रेकर भी लगाए गए हैं।
अफवाहों व फेक न्यूज से बचें वन विभाग की डीएफओ कस्तुरी प्रशांत शूले ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अफवाहों व फेक न्यूज पर यकीन नहीं करें। संभव है कि पैंथर अपने प्राकृतिक विचरण क्षेत्र की तरफ निकल चुका है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर हमारी टीम शिवगंज में मौजूद है। पैंथर को लेकर कोई जानकारी मिलती है तो हमारी टीम को सूचित करें।