शंकरलाल लॉकडाउन के दौरान कालंद्री स्थित घर पर ही था और घर से ही कलर प्रिंटर से इन नोटों की फोटो कॉपी निकाल कर मंडवारिया गांव के झालाराम और लालाराम को देता था। यह दोनों इन नोटों को बाहर सप्लाई करते थे। गुजरात पुलिस ने कुछ समय पहले पालनपुर मंडी से साढ़े 7 लाख की नकली करेंसी पकड़ी थी। वहां पूछताछ में सिरोही से तार जुड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सिरोही जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया।
गुजरात एसओजी की टीम को वहां मंडी में नकली करेंसी मिलने पर पूछताछ में पता चला कि इसके तार सिरोही जिले से जुड़े हैं। इसलिए टीम ने यहां दबिश देकर तीन जनों को पकड़ा है। नोट छापने का प्रिंटर भी बरामद किया है।
— कल्याण मीना, एसपी, सिरोही