आबूरोड. शांतिवन में बुधवार को पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्थान तथा सोशल एक्टिविटी ग्रुप की ओर से सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के बीजेपी उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने कह कि हम संकल्प ले कि एक पौधा लगाकर फिर इसे पेड़ की शक्ल देंगे। इससे ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। यदि पर्यावरण नहीं होगा तो हमारा जीवन नहीं होगा। यही वजह है कि चारो तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण फैलता जा रहा है। यूआईटी के पूर्व चेयरमैन तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हरीश चौधरी ने भी ज्यादा से ज्यादा पेेड़ लगाने तथा उसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ बनारसी तथा ज्ञानामृत के ्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश ने भीप पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। सोशल एक्टिीविटी ग्रुप अध्यक्ष बीके भरत ने स्वच्छता, उर्जा संरक्षण तथा पानी बचाने के लिए पर्यावरण को मुख्य कारक बताया। उन्होनें कहा कि यदि पेड़ पौधे होंगे तो ये सभी चीजें स्वत होगी।
Hindi News / Sirohi / video story: पौधे को पेड़ बनाने का लिया संकल्प