सिरोही

SIROHI- पिस्टल, बंदूक व कटार के साथ कार्यालय पहुंचा चिकित्सक

जिला आयुर्वेद कार्यालय में शुक्रवार सुबह एक चिकित्सक बंदूक व पिस्टल लेकर पहुंच गया। कमर में एक कटार भी बांध रखी थी। नशे की हालत में हंगामा मचाया तो कार्मिक घबरा गए। डरे-सहमे कार्मिकों ने पुलिस बुलाई। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि हथियार खिलौनेनुमा होने से आम्र्स एक्ट में मामला नहीं बना, […]

सिरोहीMar 25, 2017 / 10:31 am

rajendra denok

जिला आयुर्वेद कार्यालय में शुक्रवार सुबह एक चिकित्सक बंदूक व पिस्टल लेकर पहुंच गया। कमर में एक कटार भी बांध रखी थी। नशे की हालत में हंगामा मचाया तो कार्मिक घबरा गए। डरे-सहमे कार्मिकों ने पुलिस बुलाई। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि हथियार खिलौनेनुमा होने से आम्र्स एक्ट में मामला नहीं बना, लेकिन शांतिभंग के आरोप में उसे हवालात में बंद कर दिया। हुआ यूं कि फूंगणी आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत खंडेला (सवाई माधोपुर) निवासी डॉ.बलवीर जाट नशे की हालत में कार्यालय पहुंच गया। कंधे पर बंदूक टांग रखी थी। कमर में पिस्टल व कटार बांध रखी थी। कार्यालय पहुंच कर चिकित्सक ने हंगामा मचाया तो कार्मिक घबरा गए। हथियार देखकर कोई उसके पास जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा सका। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर एएसआई जितेंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल सचिन्द्र रत्नू, श्यामा समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा उसे पकड़ लिया। कोतवाली आने के बाद जांच में पता चला कि सभी हथियार खिलौनेनुमा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए बगैर लाइसेंसी हथियार
बताया गया कि ये तीनों ही हथियार वह कुछसमय पहले ही खरीद कर लाया था। दुकान से सीधा कार्यालय पहुंच गया। ये सभी हथियार सजावटी सामान में आते है आम्र्स के तहत नहीं होने से इनका लाइसेंस भी नहीं होता। इनको घातक नहीं मानते है, लेकिन देखकर लोग आसानी से डर जाते हैं। बंदूक व पिस्टल एक तरह से एयर गन है तथा कटार शादी-ब्याह में दूल्हे के कमर में बांधने वाली।

अक्सर ड्यूटी से नदारद

कार्मिक बताते हैं कि आरोपित चिकित्सक अक्सर ड्यूटी से नदारद रहता है। इससे पहले यह किसी अन्य जिले में कार्यरत था, जहां जिला अधिकारी से झगड़ा करने पर कार्रवाई हुई तथा इसे अजमेर भेज दिया गया। वहां से सिरोही के लिए स्थानांतरित हुआ। पुलिस के मुताबिक पकड़ कर लाते समय यह नशे की हालत में होने से बैठे-बैठे भी कुछ बड़बड़ा
रहा था।

कार्मिक डर गए थे…

हंगामा मचाने की कोई वजह नहीं थी। वह चिकित्सक नशे की हालत में हथियार लेकर आया था, जिससे कार्मिक डर गए थे। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कैलाशचंद्र शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, सिरोही

Hindi News / Sirohi / SIROHI- पिस्टल, बंदूक व कटार के साथ कार्यालय पहुंचा चिकित्सक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.