सिरोही

पट्टों के लिए चंद्रावती के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चिलचिलाती धूप में पांच किलोमीटर का सफर तय कर भैंसासिंह ग्राम पंचायत में पट्टे लेने गए ग्रामीणों को जब पट्टे नहीं मिले तो उन्होंने पंचायत कार्यालय भवन में ही विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। सरपंच व सचिव के खिलाफ नारे लगाए।

सिरोहीJun 09, 2017 / 01:49 pm

Amar Singh Rao

पट्टों के लिए चंद्रावती के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चिलचिलाती धूप में पांच किलोमीटर का सफर तय कर भैंसासिंह ग्राम पंचायत में पट्टे लेने गए ग्रामीणों को जब पट्टे नहीं मिले तो उन्होंने पंचायत कार्यालय भवन में ही विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। सरपंच व सचिव के खिलाफ नारे लगाए।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत चंद्रावती गांव के तैतीस लोगों के पुश्तैनी मकानों के पट्टे बनने थे। गत एक मई को शिविर लगा, उस दिन विकास अधिकारी व सचिव गोपीरमन ने उन्हें बताया कि एक-दो दिन में पट्टे बनाकर दे दिए जाएंगे। दो दिन बीतने पर, वे जब रोजाना आ रहे है पर सचिव ‘आज नहीं कल’ कहकर पट्टे नहीं दे रहा है। गुरुवार को जब वे दोपहर बारह बजे चिलचिलाती धूप में ग्राम पंचायत कार्यालय भवन पहुंचे तो कार्यालय पर ताला लटकता मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद एलडीसी समाराम गरासिया पहुंचा और कार्यालय भवन खोलकर बताया कि पट्टे तो सचिव गोपी रमन ही देंगे। इस पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने वहीं विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और सचिव व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सचिव से मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की, पर सचिव ने फोन ही नहीं उठाया। अंतत: ग्रामीण पट्टे लिए बगैर ही बैरंग लौट गए।
इन्होंने बताया …
मैंने सभी तैतीस पट्टों पर साइन कर लिए है। मैंने सेक्रेटरी से पट्टे देने के लिए कहा था, पर वो बता रहे थे कि बीडीओ अभी ट्रेनिंग में गए हुए है जो दस तारीख को आने पर दस तारीख को उनके हाथों से पट्टे बांटेगे।
– लीलाबेन, सरपंच, भैंसासिंह पंचायत।

Hindi News / Sirohi / पट्टों के लिए चंद्रावती के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.