सिरोही

केबल चोर तीन मार्बल इकाइयों से ले उड़े 2 लाख रुपए मूल्य की केबल

आबूरोड में एक मार्बल इकाई में तो केबल चोरी की पांचवीं घटना, रीको औद्योगिक क्षेत्र का मामला

सिरोहीMar 09, 2022 / 03:38 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

केबल चोर तीन मार्बल इकाइयों से ले उड़े 2 लाख रुपए मूल्य की केबल

आबूरोड. रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई माह से केबल चोर गिरोह लगातार मार्बल इकाइयों को निशाना बना रहा है। इकाइयों में केबल चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। केबल चोर रीको पुलिस को धता बताकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, पर पुलिस इन वारदातों का खुलासा करना तो दूर, इनके साये तक भी नहीं पहुंच पाई है। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने चंद्रावती रीको औद्योगिक क्षेत्र में फोरलेन पर सौ मीटर के दायरे में तीन मार्बल इकाइयों को निशाना बनाया। चोर तीनों इकाइयों से करीब 2 लाख रुपए मूल्य की केबल ले उड़े। सूचना मिलने पर रीको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार चंद्रावती रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित तीन इकाइयों में अज्ञात चोरों ने सोमवार रात रेलवे ट्रेक से दीवार फांदकर प्रवेश किया। कुल्हाड़ी से तीनों इकाइयों में लगी क्रेन की केबल काटकर ले गए। इसमें अंकित ग्रेनाइट में क्रेन में लगी 10 एसक्यूएमएम 300-325 फुट की करीब 50-55 हजार की केबल, त्रिवेणी मार्बल में 200-250 फुट की करीब 40 हजार की केबल व एसके मार्बल से करीब 25 हजार की केबल चुरा ले गए। सुबह कार्मिकों के क्रेन संचालन के लिए पहुंचने पर केबल कटी हुई मिलने पर चोरी की घटना का पता चला। तीनों इकाई संचालकों ने रीको थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।
रेलवे ट्रेक के पास की इकाइयों को ही बना रहे निशाना
पिछले करीब तीन माह से केबल चोरी की अधिकतर वारदातें रीको थाने से चंद्रावती के बीच रेलवे ट्रेक के पास स्थित इकाइयों में हुई हैं। इनमें चोरी की वारदातें एक ही पैटर्न से हो रही है। चोर रेलवे ट्रेक पारकर दीवार से इकाइयों में प्रवेश करते हैं और केबल चोरी कर रेलवे ट्रेक से भाग निकलते हैं। रेलवे ट्रेक होने से पुलिस को भी गश्त में परेशानी होती है।
इन्होंने बताया …

रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में केबल चोरी की लगातार वारदातें हो रही है। महीनेभर में चोर दोबारा सक्रिय हुए हैं। गत पंद्रह दिन में चोरों ने 3-4 लाख का माल चोरी कर लिया। पूर्व में एसपी व वृताधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद चोरी की वारदातें नहीं थम रही है। – शांतिलाल पटेल, अध्यक्ष, आबू मार्बल एसोसिएशन

Hindi News / Sirohi / केबल चोर तीन मार्बल इकाइयों से ले उड़े 2 लाख रुपए मूल्य की केबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.