जावाल पुलिस चौकी प्रभारी भारूराम ने बताया कि बिबलसर, वागरा, जालोर निवासी जीवाराम पुत्र मंछाराम भील व चेलाराम दोनों चचेरे भाई गांव से मोटरसाइकिल से सिरोही के पाडीव गांव में भांजी के शादी समारोह में मामेरा लेकर जा रहे थे। इसी दौरान देर शाम को मंडवारिया में ऑटो व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जावाल सीएचसी लाया गया। जहां जीवाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि रेफर किए गए चेलाराम ने गुजरात ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
गांव में छाया शोक
दोनों भाई अपने गांव से पाडीव में भांजी की शादी में मामेरा लेकर जा रहे थे। जबकि उनके अन्य परिजन ऑटो से पाडीव चले गए थे। इसी बीच मंडवारिया में बाइक-ऑटो की टक्कर से दोनों भाइयों की मौत गई। दोनों भाइयों की मौत की सूचना से शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। सड़क दुर्घटना में चचेरे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया। जिसने भी सुना सन्न रह गया। हर कोई ग्रामीण मायूस नजर आ रहे थे।