
सिरोही. वजाजी बावजी स्मारक के सातवें वार्षिकोत्सव में मौजूद श्रद्धालु।
सिरोही. वजावत देवड़ा समाज के वंश पुरुष विजयसिंह दाता उर्फ वजाजी बावजी का सातवां वार्षिकोत्सव गुरुवार को बावली स्थित स्मारक स्थल पर मेले के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता इंदरसिंह मनोरा ने बताया कि मेल में सिरोही-जालोर जिलों के स्वजातीय बंधुओं एवं आसपास गांवों के धर्मप्रेमियों ने भारी तादाद में भाग लिया। उन्होंने वजाजी बावजी के शौर्य को याद कर उन्हें नमन किया। मेला आयोजक भीखसिंह देलदर के परिजनों की तरफ से महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। वार्षिकोत्सव पर वर्ष-2020 व 2022 में अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कर्नल अभयसिंह देलदर की तरफ से बालिकाओं को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेले में रमेश भारती सारणेश्वर मठ वराड़ा का विशेष सान्निध्य रहा। मेले में कर्नल अभयसिंह, दलीपसिंह मांडानी, गणपतसिंह वेरापुरा, मांगूसिंह बावली ने विचार व्यक्त कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़मूल से उखाड़ फेंकने व बालिका शिक्षा पर जोर देने पर बल दिया। मेले के समापन पर मेला आयोजक परिवार का स्मृति-चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया। मेले में नारायणसिंह बावली, अर्जुनसिंह, मूलसिंह, विजयसिंह, डूंगरसिंह, गंगासिंह, भंवरसिंह, मनोहर सिंह, नरपतसिंह, हेमंतसिंह, मालमसिंह, नवलसिंह, हितेंद्रसिंह, भवानीसिंह, श्रवणसिंह बावली, लक्ष्मणसिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
आरो प्लांट शुरु करवाने की मांग
पोसालिया. ग्राम पंचायत रूखाड़ा के सरपंच तेजाराम भाटी ने सहायक अभियंता जलदाय विभाग शिवगंज को ज्ञापन सौंप कर रूखाड़ा गांव में लगा हुआ आरो प्लांट शुरु करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विगत लंबे समय से आरओ प्लांट बंद पड़ा है। जिससे जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पंचायत की बैठक में समस्या प्रस्तुत करने पर प्रस्ताव लेकर शीघ्र शुरू करवाने के लिए पहले भी लिखा गया था। परन्तु शुरू नहीं हो पाया है।
Published on:
23 Jun 2022 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
