सिरोही

स्नेक कैचर ने दस फीट लंबा अजगर पकड़कर जंगल में छोड़ा

पर्यटन स्थल माउंट आबू के देलवाड़ा क्षेत्र के निजी फार्म हाउस परिसर में दस फीट लंबे अजगर के आने से लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर के आने की सूचना स्नेक कैचर महेंद्रदान चारण ऊर्फ चार्ली को दी गई। जो अपने सहयोगी स्नेक कैचर राजेशगिरी के साथ मौके पर पहुंचे।

सिरोहीAug 13, 2022 / 10:15 am

Santosh Trivedi

माउंट आबू. दस फीट लंबे अजगर को वन्यक्षेत्र में सुरक्षित छोड़ते

माउंट आबू। पर्यटन स्थल माउंट आबू के देलवाड़ा क्षेत्र के निजी फार्म हाउस परिसर में दस फीट लंबे अजगर के आने से लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर के आने की सूचना स्नेक कैचर महेंद्रदान चारण ऊर्फ चार्ली को दी गई। जो अपने सहयोगी स्नेक कैचर राजेशगिरी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दस फीट लंबे अजगर को देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। अजगर को कड़ी मशक्कत से काबू में किया गया।

इसके बाद वन विभाग के वनपाल राजेश विश्नोई की देखरेख में अजगर को ट्रेवरटेंक के वन्यक्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया। स्नेक कैचर चार्ली ने बताया कि इन दिनों जहां-तहां सांप निकलते रहते हैं। पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले इन सांपों को मारे नहीं। कहीं भी कोई सांप दिखने पर स्नेक कैचर को सूचना दें। जो सांपों को पकडकर वन्यक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ देंगे।

मगरमच्छ की दस्तक से मचा हड़कम्प
सरूपगंज समीपवर्ती कोदरला गांव में शुक्रवार को एक मगरमच्छ के अचानक दस्तक देने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कोदरला गांव में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। वन विभाग को सूचना देने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

Hindi News / Sirohi / स्नेक कैचर ने दस फीट लंबा अजगर पकड़कर जंगल में छोड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.