आमथला मिनी सहकारी बैंक में चोरों ने उड़ाई 85 हजार की नगदी
आबूरोड. सदर थाना क्षेत्र के आमथला स्थित कृषि मिनी सहकारी बैंक में मंगलवार रात्रि नगदी चुराकर चोर रफू चक्कर हो गए। सुबह कार्मिकों के समिति भवन खोलने पर पहुंचने पर वारदात का पता लगा।
आमथला वृहद् कृषि बहुद्देशीय सहकारी समिति मिनी बैंक के मैनेजर सूरज पुत्र मांगीलाल बंजारा ने रिपोर्ट देकर बताया कि समिति का मुख्यावास कारोली रोड आमथला पर है। वे बुधवार सुबह साढ़े दस बजे समिति कार्यालय पहुंचे तो देखा कि समिति के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। समिति की तीन अलमारियों के ताले तोडकऱ चोरों ने सभी टेबलों के ड्रॉअर में रखा सामान बिखेर दिया। गत 5 जनवरी के रोकड के अनुसार 85400 रुपए नगद रखे गए थे, जो चोरी हो गए। चोर बीएसएनएल के दो राउटर भी चोरी कर ले गए। गौरतलब हो कि क्षेत्र में सर्दी बढऩे के साथ ही चोरी की वारदातें भी बढ़ रही है। थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आमथला आदर्श कॉलोनी के पास सेल्समैन से हुई लूट की वारदात हो चुकी है। जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है।