173 प्लॉट आरक्षित
चडुआल के औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयां लगाने के लिए 173 प्लाॅट आरक्षित किए गए हैं। एस-1 टाइप की 26 दुकानें होंगी। आवंटित जमीन के करीब तीस प्रतिशत हिस्से पर सड़क, नाली, पार्क, बिजली लाइन, डंपिंग यार्ड, रोड लाइट आदि विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी व 70 प्रतिशत हिस्से पर इकाइयां लगेंगी। प्लॉट की दर 1500 रुपए वर्गमीटर निर्धारित की गई है।इन साइज के होंगे भूखण्ड
नए औद्योगिक क्षेत्र में 10 हजार वर्गमीटर के पांच, 3 हजार वर्गमीटर के 20, 1500 वर्गमीटर के 48, एक हजार वर्गमीटर के 18, 700 वर्गमीटर के 19, 500 वर्गमीटर के 29 व 250 वर्गमीटर के 34 भूखण्ड होंगे।वर्तमान में 1303 फैक्ट्री
आबूरोड में चार, सरूपगंज, पिण्डवाड़ा, मंडार, सारणेश्वर (सिरोही), सिरोही (अविकसित), उडवारिया, बड़गांव, पीपेला रोहिड़ा (पिण्डवाड़ा), शिवगंज (तीन औद्योगिक क्षेत्र) व चडुआल सिरोही (अविकसित) औद्योगिक क्षेत्र हैं। जहां 1 हजार 303 इकाइयां स्थापित हैं। आबूरोड में कुल 638 इकाइयां है।यहां ओवरब्रिज बने तो लगे इकाइयां
स्वरूपगंज के पास पीपेला रोहिड़ा औद्योगिक क्षेत्र वर्ष 2023 में खुला था। स्वरूपगंज में यह औद्योगिक क्षेत्र रेललाइन के दूसरी तरफ है। यहां तक आवागमन का रास्ता रेलवे रोड अंडर ब्रिज ही है। जिसकी ऊंचाई इतनी नहीं है कि माल परिवहन के बड़े वाहन निकल सके। उद्यमी यहां इकाइयां लगाना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि आवागमन का रास्ता सुगम होना चाहिए। जिससे माल की ढुलाई व लदान में परेशानी नहीं हो। यदि रेल लाइन के ऊपर स्वरूपगंज के पास से गुजर रहे हाइवे व औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता ओवरब्रिज बन जाए तो तेजी से इकाइयां स्थापित होने का मार्ग प्रशस्त होगा।
यह भी पढ़ें
सीएम भजनलाल ने बताया- एक साल में क्या किया? बोले-विपक्ष को भी करनी चाहिए सरकार की तारीफ
इनका कहना हैं…
चडुआल में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। इसके लिए 40 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कार्रवाई चल रही है। शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। मनोज कुमार त्यागी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, आबूरोड